भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह ने विकास खण्ड ज्ञानपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत घराव में क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गेहूं की क्राप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा अपनी देखरेख में कृषक श्याम नारायण के खेत में गेहूं की क्राप कटिंग कराया गया । चयनित भूखंड के 43.33 वर्ग मीटर में क्राप कटाई कराई गई। फसल का वजन 18.440 किग्रा पाया गया। जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर पैदावार की जांच की। उन्होने बताया कि पैदावार के आकलन करने हेतु पूरे जनपद में फसल गेहूं पर क्राप कटिंग प्रयोग CCE एग्री ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत करायी जा रही हैं ताकि उत्पादन के सही-सही, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय आंकड़े प्राप्त हो सके।
सूच्य हो कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के राजस्व, विकास एवं कृषि विभाग के कुल 21अधिकारियों को फसल गेहूं पर कटाई के अनिवार्य निरीक्षण हेतु कुल 38 ग्रामों का आवंटन किया गया है। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वि/ रा कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा तहसील ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत भुसौला व एक अन्य में क्रॉप कटिंग कराई गई। चयनित भूखंड में फसल का वजन 21.130 किग्रा पाया गया। क्रॉप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, ज्ञानपुर भान सिंह, तहसीलदार अजय कुमार सिंह, अपर सांखिकीय अधिकारी रवि प्रकाश ,बीमा प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।