वाराणसी समाचार: हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से, 11 मंडा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

Spread the love

दुबिहा। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर ग्रामसभा में बुधवार को गेहूं के खेत में हाईटेंशन की तार टूटकर गिर गई। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर पंप चला कर आग पर काबू तो पा लिया परन्तु तब तक 11 मंडा गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। 

ताजपुर ग्राम सभा के सिवान में बुधवार को करीब 5 बजे 11000 वोल्ट की हाईटेंशन की तार टूटकर गिर गया। देखते ही देखते आग काफी घना एवं खतरनाक रूप ले लिया। इस घटना में रघुवंशमणि वर्मा का 8 मंडा और राजेंद्र कुशवाहा के 3 मंडा की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह समर्सिबल पंप से पानी चलाकर आग पर किसे तरह से काबू पाया लेकिन तब तक हजारों की क्षति हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे हलका लेखपाल रवि कुमार ने किसानों की जली फसल की क्षति का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.