प्रतापगढ़ की टीम ने मदनपुर सगरा के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे डीघ ब्लॉक राज्य आमंत्रण चैंपियंस क्रिकेट ट्राफी 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल में प्रतापगढ़ ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन भदोही को 118 रनों के अंतर से हरा दिया। प्रतापगढ़ के विकास चौहान मैन आफ द मैच रहे।
प्रतापगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसमें विकास चौहान ने 65, मो. उमर ने 29, लक्ष्मण यादव ने 26 और शिव सोनकर ने 22 रन बनाए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के रवि चौहान ने तीन विकेट लिए। जवाब में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने मात्र 11 ओवर में 77 रन बनाए और हार गई। इसमें केवल अभिषेक 11 रन और विपिन विश्वकर्मा 16 रन बना पाए। प्रतापगढ़ के कृष्ण सरोज ने तीन, मो. उमर और साजिद ने दो-दो विकेट लिए। विकास चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें विशंभर नाथ मिश्रा और ओमप्रकाश मिश्रा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मैच में माता स्वरूप शुक्ला, शिवजी मिश्रा, रवींद्र सिंह पटेल, मदन पांडेय, दुर्गेश चंद पांडेय आदि ने सहायता की।