स्वीप के अंतर्गत मेहंदी,स्लोगन के जरिए वोट की अनूठी पहल
डाइट प्रशिक्षुओ ने संगोष्ठी,रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
आपका मतदान लोकतंत्र की जान,मतदान मेरा अधिकार आदि संदेश मेहंदी के सुर्ख रंगों में उतरा
भदोही। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल,कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा स्वीप फेस-2 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों को 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डायट ज्ञानपुर के प्रवक्ताओं की देखरेख में डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि उप निदेशक, प्रधानाचार्य विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज सागर रायपुर, एवं प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल सदौपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती के नेतृत्व में राजकीय हाई स्कूल कसीदहां के छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। बालिकाओं ने अपने हाथों पर आपका मतदान लोकतंत्र की जान, मतदान मेरा अधिकार आदि संदेशों को मेहंदी के सुर्ख रंगों में उतारा, तो वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में पोस्टर पर “बनो देश के भाग्य विधाता,अब जागो प्यारे मतदाता, सशक्त लोकतंत्र के लिए,वोट है जरूरी” विषयक संदेशों को अंकित किया।
रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज एवं ओम उच्च शिक्षा संस्थान के छात्रा छात्राओं, प्राचार्य व अध्यापकों ने रैली व संगोष्ठी के माध्यम से पहली बार वोटर बने युवा मतदाओं के साथ मतदान के महत्व को रेखांकित किया। फर्स्ट टाइम वोटर बने युवाओं ने उत्साह के साथ कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में इस बार हम पहली बार 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य करेंगे।
इसी क्रम में आज प्राचार्य डाइट, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी निकालकर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में स्वीप फेस-2 के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूटप्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साईकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, जो जनपद में 25 मई को शत्-प्रतिशत मतदान कराने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के तीन है काम, शिक्षा, सेवा और मतदान।