सोनभद्र। लायंस क्लब राबटर््सगंज द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्रीसद्गुरु नेत्र चिकित्सालय,चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है, कैम्प लायंस भवन में होता है,इस बार आज 30 मार्च को डाॅ०संतोष यादव,मैनेजर हेमराज यादव के नेतृत्व में आई टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 44 मरीज चित्रकूट गए। पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल,मंडल सचिव किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल,दया सिंह,मुकेश जायसवाल,श्याम बाबू आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं।
156 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई। जिसमें 29 फरवरी 2024 तक 364 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 940 मरीजों की जांच हो चुका है। निरीक्षण,दवा और चश्मा वितरण हुआ। किशोरी सिंह ने कहा कि आज के आयोजन में 44 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया,हरीश अग्रवाल,विमल अग्रवाल,किशोरी सिंह,दया सिंह ने संयुक्तरुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 195 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबट्र्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।