भदोही समाचार: कोतवाल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों के जेवर की चोरी

Spread the love

सुरियावां। कोतवाली क्षेत्र के महजूदा गांव में झांसी नगर के कोतवाल आनंद सिंह के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर चुरा ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। कोतवाल के भाई अनुराग सिंह ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी। उनके मुताबिक चोरी हुए आभूषण की कीमत 5 लाख रुपये है।

सुरियावां के महजूदा निवासी आनंद सिंह झांसी में नगर कोतवाल के पद पर हैं। गांव में उनके परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। उनके भाई अनुराग ने बताया कि बुधवार की रात भोजन आदि करके बाउंड्री वाल का गेट बंद करने के बाद सभी लोग सो गए। जिसके पश्चात चोरों ने घर में घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को सुबह अनुराग की मां सोकर जगीं तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला व कमरे में रखे सामान बिखरे पड़े मिले। घर की स्थिति देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया कि घर में रखा 4 तोले की सोने का हार, 3 तोले की चूड़ी व पैजनी गायब थी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पाली दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.