मुगलसराय कोतवाली के एक गांव की किशोरी ने गांव के ही बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप लगाया। किशोरी की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। किशोरी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि 26 मार्च की शाम वह घर में थी। इसी बीच उसके परिचित बुजुर्ग आए और वह उसका जबरदस्ती हाथ पकड़ने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ छेड़खानी की। उसके शोर मचाने पर वे वहां से भागे। इस मामले में कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा एवं आगे की कार्रवाई की जाएगी।