वाराणसी/ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा विवेकानंद शिशु मंदिर बरातर पिचासी पुरुलिया में सीएसआर मद से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शिव तपस्या पासवान, (सीएसआर बोर्ड स्तरीय कमेटी अध्यक्ष )अनिल कुमार गनेरीवाल, धर्मशिला गुप्ता व शिव नारायण पांडे (स्वतंत्र निदेशक)के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पासवान व अतिथियों द्वारा सिलापट का रिबन काटकर किया गया ,तत्पश्चात पुरुलिया की पारंपरिक नृत्य का रंगारंग प्रस्तुति की गई। पासवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय अत्यंत पिछड़े सुदूर क्षेत्र में होने के कारण यहां के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र मे मिल का पत्थर साबित होगा, आने वाले दिनों में परियोजना से प्रभावित लोगों के लिए सीएसआर के माध्यम से अन्य जनहित में कार्य किए जाएंगे। अतिथियों द्वारा पर्यावरण के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औषधि युक्त पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण की उपयोगिता को बताया गया। ईसीएल से आए सीएसआर एवं कल्याण महाप्रबंधक एसके सिंह द्वारा सीएसआर द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर के आठ तक के छात्रों अध्ययन करेंगे तथा विद्यालय का संचालन विवेकानंद विद्या विकास परिषद के द्वारा किया जाएगा।