वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लखनपुर भुल्लनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल बुधवार दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हो गए। फुलवरिया क्रॉसिंग के पास से उनकी बाइक बरामद की गई, लेकिन मोबाइल अभी तक बंद है।
कचहरी से घर को निकले अधिवक्ता के भाई राजेंद्र ने मंडुवाडीह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। देर शाम एसीपी भी थाने पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। बड़े भाई राजेंद्र पटेल ने बताया कि दोपहर 1.29 बजे सुरेंद्र का मैसेज मोबाइल पर आया था कि बचाओ मैं गेट नंबर 4 पर हूं।
देर से मैसेज देखने पर वह फुलवारिया क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उनकी बाइक वहां खड़ी मिली। आसपास झाड़ियों में खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने उनके साथ अनहोनी की आशंका जताई है। इस बीच मंडुवाडीह थाने की पुलिस भी फुलवरिया पहुंची और छानबीन शुरू की।
पुलिस का कहना
थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि सर्विलांस और सीसी कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।