बीएचयू अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड मरीजों से भर गई है। इमरजेंसी वार्ड में कई मरीजों को स्ट्रेचर पर ही रखकर इलाज करना पड़ रहा है। बुधवार को इमरजेंसी के गेट के बाहर स्ट्रेचरों की लम्बी लाइन अधिक मात्रा में देखने को मिली। परिजन भी जमीन पर ही बैठकर उनका देखभाल कर रहे हैं।
बीएचयू अस्पताल में 120 बेड की इमरजेंसी वार्ड के अंदर हृदय रोग, मेडिसिन सहित अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए अलग कमरा बना हुआ है। यहां जरूरत के हिसाब से पोर्टेबल वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। पिछले तीन-चार दिन से यहां मरीजों की संख्या अचानक अधिक मात्रा में बढ़ गई है। इसमें मौसमी बीमारी के साथ ही कार्डियक अरेस्ट, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज हैं।
बुधवार को इमरजेंसी वार्ड के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक मरीजों के परिजनों की भीड़ लगी रही। इमरजेंसी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार किनारे बैठने और स्ट्रेचर को एक लाइन में लगाने की सलाह देते रहे। उधर, इमरजेंसी ब्लॉक के सामने बना वार्ड भी मरीजों से भरा पड़ा है।