सुरियावां। बलिया से मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर आरपीएफ और जिले की पुलिस चौकस थी। सूचना मिलने के बाद सुरियावां स्टेशन पर पहुंची दुर्गागंज और सुरियावां की टीम ने उपरोक्त दोनों ट्रेनों की हर बोगी की जांच की। इसके बाद ट्रेनों को जारी किया गया।
यह घटना बड़े हादसे के रूप में प्रतीत होती है, जब सुरियावां पुलिस को कंट्रोल रूम से बलिया से मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। सुरियावां पुलिस ने तुरंत कोतवाली की पूरी टीम के साथ-साथ दुर्गागंज थाने की पुलिस को भी साथ लिया और रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। शाम 6.50 मिनट पर कामायनी एक्सप्रेस-15071 स्टेशन पर पहुंचने पर, पुलिस के जवान तत्पश्चात ट्रेनों की बोगियों में जांच करने लगे। जब पुलिस आश्वस्त हो गई, तो उसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
6.56 मिनट पर स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस-15072 पहुंची, और इस ट्रेन की सभी बोगियों की गहनता से जांच की गई। बाद में दोनों ट्रेनों को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
आरपीएफ इस्पेक्टर जंघई अशोक कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने और अराजकतत्वों के होने की सूचना मिली। जंघई स्टेशन और सुरियावां स्टेशनों पर ट्रेन की जांच की गई। सुरियावां प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव ने बताया कि वाराणसी कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद सुरियावां और दुर्गागंज की सभी पुलिसकर्मियों को लेकर ट्रेन की पड़ताल की गई, लेकिन खोज के बाद कुछ भी संदेहजनक नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।