नशे ने होली के हुड़दंग को बदला मारपीट में पुलिस दिन भर रही परेशान

Spread the love

मारपीट के आरोप में एक दर्जन लोगों को भेजा गया जेल

अहरौरा, मिर्जापुर / होली के हुड़दंग में थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवो में लाठी डंडे चले कुछ जगह मामला रफा दफा हो गया तो कुछ जगहों की पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को आधा दर्जन लोगों को शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया ।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव स्थित पहाड़ के किनारे रमेश बहेलिया के क्रेशर प्लांट पर ट्रांसफार्मर के पास भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में  रमेश बहेलिया द्वारा ट्रांसफॉर्मर के पास भैंस चराने को  मना करने पर भैस चरा रहे अहरौरा डीह के यादव पक्ष द्वारा रमेश बहेलिया सहित उनके लड़के की जमकर पिटाई कर दी ।कंचनपुर निवासी रमेश बलिया की तहरीरपर पुलिस ने अहरौरा डीह निवासी कौशल, दीपक ,राकेश यादव, अमित कुमार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया । वही क्षेत्र के बेलखरा गांव में मोटरसाइकिल से जा रहे युवक द्वारा पास मांगने पर डीजे की धुन पर डांस कर रहे लोगों ने राजा बाबू पुत्र गुलाब की जमकर पिटाई कर दी ।राजा बाबू की तहरीर पर पुलिस बेलखरा निवासी  मिंटू यादव ,अभिषेक ,हरिओम, सतीश उर्फ मगरू, बाड़ू यादव, सखडू के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया ।थाना प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा अन्य कुछ जगहों पर भी मारपीट हुई जहां के लोग आपस में समझौता कर लिए ।बताया जाता है कि होली के हुड़दंग में क्षेत्र के सोनपुर ,मानिकपुर, सरिया ,रोशनहर , मुजडीह , मदापुर सहित अहरौरा कस्बा में कई स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई ।

 सूचना मिलने पर पुलिस दिनभर प्रभावित स्थानो पर हूटर बजाते दिखाई पड़ी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है ।चुनाव को देखते हुए उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.