बाराबंकी। निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी ही। भारत दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतंत्र है किंतु किन्ही कारणों से लगभग एक तिहाई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं।
उक्त विचार गुलाम नबी प्रवक्ता भूगोल एवं सह-कार्यक्रम अधिकारी ने वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिवस, बौद्धिक सत्र में व्यक्त किए। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोभ लालच और डर के बिना किया गया मतदान स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेगा। श्री वर्मा ने स्वयं सेवकों से अपील की है कि अपने गाँव में लोगों से बात करके प्रेरित करें कि जितने वृद्ध,अशक्त और दिव्यांग हैं सभी सुबह सुबह ही मतदान करें।
विशिष्ट अतिथि रजत बहादुर वर्मा अध्यक्ष ग्रीन गैंग ने स्वयं सेविकाओं को संकल्प दिलाया कि आगामी 20 मई को चुनाव में अधिकाधिक मतदान कराने हेतु जो भी सम्भव है वह करेंगे। आसपास लोगों को प्रेरित करेंगे।
डॉ राम सुरेश वर्मा चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि हम बहुत सौभाग्य शाली हैं कि लोकतंत्र में रहते हैं। लोकतंत्र को बचाये रखने तथा इसे मजबूत बनाने की भरपूर कोशिश करना हमारा कर्तव्य है। प्रातः मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों राहगीरों, खेत में काम कर रहे मजदूरों को भी स्वयं सेवकों ने 20 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र का संचालन समाजसेवी पूर्व यूथ आईकॉन स्वीप प्रदीप सारंग ने किया। शैक्षिक समन्वयक डॉ दिनेश सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।