अहरौरा में कवि सम्मेलन सम्पन्न
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित बाबा महामृत्युंजय के वार्षिक समारोह पर भव्य श्रृंगार किया गया और रंगभरी एकादशी के अवसर पर वर्षों से चली आ रही कवि सम्मेलन की परंपरा का निर्वाहन करते हुए कवि सम्मेलन का अयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में पधारे कवियों ने सुरों की अविरल गंगा बहाई।कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पं चन्द्र मौली त्रिपाठी व रामराज दूबे ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया ।
काशी से पधारी कवित्री पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का प्रारंभ किया ।मीरजापुर से आई विभा सिंह ने अपनी रचना जो कहते थे कि राम जी टकसाली नोट है,जो कहते हैं कि राम सियासत के वोट है कविता पढ़ी ।
बुरा मानिए होली है यार प्यार से झुमीए होली है यार गीत आराधना तिवारी ने सुनाया। सभी बिछड़े अपनो का मिलन आधार है होली गीत कवित्री सुनिता दुबे ने सुनाया। कवि मिथलेश गहमरी ने होलिया अब लहू की बहुत हो चुकी, है ज़रूरत दिलों को मिला दिजिए
सुनाकर वाहवाही लूटी। इमरान बनारसी ने देश पे कुर्बान होना चाहिए दिल यह अरमान होना चाहिए सुना कर वाहवाही लूटी।बिहारी लाल अम्बर प्यार होता है जहां जंग नहीं होता है, हादसा किसी के संग नहीं होता सुनाया। श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी अमरेश चन्द्र पाण्डेय ने फागुनी गीत गाया राम क रूप सुहानी लगें श्री राम क अयोध्या राजधानी लगे सुनाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चन्द्र मौली त्रिपाठी ने आए हुए कवियों का आभार व्यक्त किया ।संयोजक मनीष मिश्रा ने सभी आगंतुकों का अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।कवि सम्मेलन में चौकी प्रभारी मनोज राय, दिनेश सिंह, मिठाई लाल श्रीवास्तव, डॉ अरूण द्रिवेदी, रविन्द्र उपाध्याय , सभासद रेहान पटेल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।