सोनभद्र। आकांक्षी जनपद सोनभद्र में सोनभद्र एकलव्य नीट जेई में प्रवेश कोचिंग योजना वर्ष 2024-25 से सामुदायिक भवन, टोल प्लाजा के पास लोढ़ी सोनभद्र में संचालित है। जिला प्रशासन सी०एस०आर० के सहयोग से उक्त निःशुल्क कोचिंग द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग संचालित किया जा रहा हैं।
उक्त निःशुल्क कोचिंग में 100 सीट जेई व 100 सीट नीट का नया बैच शुरू किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्रओं को मेरिट के आधार पर काउसलिंग द्वारा चयन किया जायेगा। सोनभद्र एकलव्य (नीट/जेई) निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु जनपद के प्रतिभाशाली गरीब इच्छुक छात्र-छात्राएं आनलाईन व आफलाइन (कोचिंग सेन्टर से) आवेदन कर सकते है। अतः सोनभद्र एकलव्य (नीट/जेई) निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राए जनपद सोनभद्र के अधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ेवदइींकतं.दपब.पदध्मकनबंजपवद पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर वहां उपलब्ध आवेदन पत्र के माध्यम से दिनांक-15.05.2024 तक आवेदन कर सकते है।