उत्तर प्रदेश के आगरा में 75 वर्षीय एक लेखक का शव बंद कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
शाहगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लेखक आरबी माथुर का शव साकेत कॉलोनी चौराहे के निकट ऋषि मार्ग पर स्थित उनके घर के एक बंद कमरे से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि घटना का पता उस समय चला जब पड़ोसी जसवीर सिंह अरोड़ा ने घर से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला हालांकि लेखक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। कुमार ने बताया कि मृतक आरबी माथुर घर में अकेले रहते थे और उनका अपने परिवार से कोई संबंध नहीं था।
पुलिस के मुताबिक, शव चार-पांच दिन पुराना लग रहा है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और लेखक के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।