फूट डालो और राज करो के अनुयायी लोकतंत्र को समाप्त कर देंगे – वीरेंद्र सिंह

Spread the love

10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए कुछ नहीं कर पाए भारी उद्योग मंत्री-वीरेंद्र सिंह

जनमत का अपमान कर जबरन चुनाव जीतने वालों को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है – आनंद प्रताप सिंह 

युवाओं को बेरोजगार बनाने, पर्चा लीक कराकर अदालती दाव पेंच मे नौकरियां फसाने का खेल डबल इंजन सरकार की करतूत- सत्यनरायन राजभर 

बबुरी, चंदौली। चंदौली लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बबुरी क्षेत्र के एक लान में आयोजित सभामें कहां की यह चुनाव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान को बचाने का है, इस सरकार ने जनमत का अपमान कर जबरन चुनाव जीतने का हथकंडा अपनाया है। पिछले चुनाव में जनता से हारे मगर प्रशासन और सत्ता के दम पर सांसद बने भारी उद्योग मंत्री ने चंदौली में एक भी ऐसा छोटा उद्योग नहीं लगाया जिसमें दो चार युवाओं को भी रोजगार मिल सका हो। पूरे जिले की नहरे पट गई हैं, धान के कटोरे में पानी के लिए किसान तरस रहे हैं, अर्धनिर्मित बबुरी का अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं की गवाही दे रहा है। 10 साल में चंदौली में लाखों बेरोजगार दौड़ लगा लगाकर नौकरी की आस में अपनी उम्र गवां बैठे और 4 साल के अग्नि वीर की नौकरी देने वाला गारंटी बांट रहा है। छूठ की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने वालों की गारंटी पर अब भरोसा किया तो आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी।

पूर्वमंत्री ने कहा कि फूट डालो ,राज करो के अनुयायी समाज के एक जुटता को खंड-खंड कर केवल सत्ता के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता की आवाज को नहीं सुनते, परिवारों के दर्द को नहीं समझते और युवाओं की भावनाओं से खेलते हैं उन्हें सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है ।

श्री सिंह ने कहा कि वर्षों बाद अगर 60 हजार नौकरी का विज्ञापन आता है तो 60 लाख युवा आवेदन करता है यह इस सरकार की उपलब्धि है ।ऊपर से उसे नौकरी तो दूर पेपर लीक कराकर खुद सरकार जांच करने का नाटक रच रही है। यह खेल समझने की जरूरत है।

 श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार अगर सत्ता में अब रह गई तो जैसे बड़े-बड़े सरकारी प्रतिष्ठान बिक रहे हैं वैसे ही किसानों की जमीन, सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल सब सरकारी संसाधन व्यापारी चेलों के हाथों बिक जायेंगे। संविधान की रक्षाके लिए और जनमत के सम्मान के लिए इस बार का चुनाव आत्म सम्मान के लिए जनता को खुद लड़ना होगा।

सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर इस चुनाव में अपने हक के लिए लड़ना है। बूथस्तर पर जीत जीत दर्ज करने के लिए हर कार्यकर्ता को काम करना है। युवाओं के साथ जो खेल इस सरकार ने खेला है वह सबके सामने है। 10 वर्षों में एक भी सरकारी नौकरी का कार्य पूरा नहीं किया गया । कोई अदालत में पहुंचाया गया तो किसी का पर्चा लीक कराकर अरबों रुपए सरकारी  खजाने जमा कर लिया गया। ऐसी नकारा सरकार को देश-प्रदेश साफ करने का अभियान चलाने का समय आ गया है।

समाजवादी पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि जनमत के हत्यारों का शिकार मैं खुद जिला पंचायत चुनाव में हुआ था और इसका बदला आपको भाई वीरेंद्र सिंह को भारी मतों से जीता कर लेना है। वर्तमान सांसद और भारी उद्योगमंत्री ने प्रशासन पर दबाव बनाकर मुझे जीत का प्रमाण पत्र नहीं लेने दिया था और सपा के प्रत्याशी से पिछ्ला चुनाव खुद हारा हुआ व्यक्ति सत्ता के दम पर चंदौली का सांसद बन गया । इस 5 साल में जनता से बदला लेने के लिए यह ब्यक्ति एक भी काम नहीं किया और लोगों का मजाक उड़ाया । मेरे गांव जरखोर को दस साल पूर्व गोद लेकर विकास करने और माडल गांव बनाने का जो ड्रामा सांसद पाण्डेय ने रचा उसका सच खुद जाकर देखना चाहिए।

अब अगर ऐसा व्यक्ति यहां का प्रतिनिधि बना तो किसान, बेरोजगार, गरीब, मध्यम वर्ग सबका सत्यानाश करेगा। यह चुनाव लोकतंत्र बनाम लोकतंत्र के हत्यारों के बीच है। अपने जनमत से लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेकर बूथ पर जायें।  

सभाको संबोधित करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शिव तपस्या तिवारी, विमल कुमार सिंह, बेलाल अंसारी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बिंद, पूर्व चेयरमैन मुगलसराय मुसाफिर चौहान, गुरफान, राकेश सिंह रोशन, चंद्रशेखर यादव, संतोष यादव, संजय यादव, धर्मेंद्र सिंह प्रधान, बसंत सिंह, अशोक सिंह ,बसंत लाल गुप्ता ,दिनेश जायसवाल ,मनोज यादव, यशवंत यादव, धर्मेंद्र पटेल आदि रहे। सभा का संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव अकील अहमद ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.