बबुरी । गुरुवार को दोपहर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व सीएमओ चन्दौली ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी का स्थलीय निरीक्षण किया । तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
रमेश जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से क्षेत्र के सैकड़ो गांव के ग्रामीणों को बेहतर इलाज की सुविधा यहाँ मिलेगी। उन्होंने कार्यदाई संस्था को चेताया कि चिकित्सालय के निर्माण में अच्छे मटेरियल ही प्रयोग करें तथा गुणवत्तापूर्ण संसाधन लगाए जाएं। कहा कि चिकित्सालय को परिपूर्ण करने के लिए शासन से 2.5 करोड रुपए अवमुक्त किए गए हैं । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय को अपने निर्देशन में अस्पताल को परिपूर्ण करने का निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के भवनों को देखा । रमेश जायसवाल ने अपने निधि से चार हाई मास्ट, ओपन जिम तथा फव्वारा व सीवीसी मशीन लगवाने की घोषणा की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी, प्रसव, सीबीसी मशीन,हेल्थ एटीएम, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं होंगी इसके लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सहायक मशीनों को लगाया जाएगा । सीएमओ व विधायक द्वय ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि यहां पर ब्लड बैंक की स्थापना हो सके जिससे लोगों को इस सुविधा का भी लाभ मिल सके।
निर्माणाधीन अस्पताल 30 शैय्या का होगा । बताते चले कि वर्ष 2013 में इस अस्पताल का भूमि पूजन तत्कालीन सांसद रामकिशन यादव ने किया था लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते इस अस्पताल का निर्माण लंबित रह गया इसके लिए कई लोगों ने अथक प्रयास किया। वर्तमान विधायक रमेश जायसवाल ने किसके लिए सदन में कई बार मांग रखी कि इस निर्माण दिन अस्पताल को प्रारंभ किया जाए जिससे आसपास के लोगों को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिल सके उनके इस प्रयास से जल्द ही उक्त अस्पताल संभवत जुलाई 2024 तक लोगों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। इस मौके पर विमल सिंह बब्बू, सुशील जायसवाल, नारायण जायसवाल, राम ध्वजा सिंह, मोनू सिंह , संजय सिंह, दीना जायसवाल, राजनारायण जायसवाल इत्यादि लोग रहे।