सोनभद्र। पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 2,310 करोड़ से अधिक के 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास तथा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज एवं कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ लोक भवन सभागार, लखनऊ से वर्जुअली माध्यम से किया गया।
उसी क्रम में जनपद फोन पर पुलिस लाइन में स्थित साइबर क्राइम थाने में उपस्थित सदर सिओ संजीव कटियार के नेतृत्व में जिसका लाइव प्रसारण न्च्ळवअजव्ििपबपंस यू-ट्यूब चैनल के साथ साथ, ळवअमतदउमदज व िन्च् के ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर लाइव प्रसारण किया गया । आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीड़ित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनिकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे। जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उद्भेदन हो सकेगा।