इंडिया vs इंग्लैंड: धर्मशाला टेस्ट से पहले इंडिया को बड़ा झटका, इलाज के लिए लंदन पहुंचे केएल राहुल

Spread the love

भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवां और आखिरी टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे। दरअसल, उनकी दाहिने जांघ की मांसपेशी में सूजन अभी भी है। जिस कारण अब वह अपनी चोट को लेकर विशेषज्ञ की राय लेने लंदन गए हैं।

राहुल हैदराबाद में पहले टेस्ट के बाद से नहीं खेले हैं लेकिन BCCI के मुताबिक वह राजकोट में इस महीने की शुरूआत में हुए तीसरे टेस्ट से पहले 90 प्रतिशत फिट थे। भारतीय टीम सीरीज जीत ही चुकी है तो टीम प्रबंधन 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट के लिये उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेगा।

राहुल IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की धुरी भी। वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले T20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में अपना दावा पुख्ता करने IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

IPL के एक सू्त्र ने कहा कि, वह विशेषज्ञ की राय लेने लंदन गए हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते समय दर्द महसूस हो रहा है। यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पूरी तरह फिट है क्योंकि टीम को उनकी जरूरत लंबे समय तक है। IPL में लगी इस चोट के कारण राहुल पिछले साल चार महीने क्रिकेट से दूर रहे। वह सितंबर में एशिया कप में लौटे और दक्षिण अफ्रीका में ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज में उन्होंने शतक जमाया।

राहुल के नहीं खेलने के मायने हैं कि छह पारियों में सिर्फ 63 रन बना सके रजत पाटीदार टीम में रहेंगे हालांकि उनका खेलना तय नहीं है। वहीं रांची टेस्ट में आराम दिये जाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकों को देखकर हर मैच अहम है और धर्मशाला में बुमराह की मौजूदगी से काफी फर्क पड़ेगा। भारत WTC तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.