मुख्य सचिव से 2018 एवं 2019 बैच के प्रशिक्षु पी0सी0एस0 अधिकारियों ने भेंट की
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रांतीय सिविल सेवा के 2018 एवं 2019 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि देश व प्रदेश में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं। कार्य संस्कृति में बदलाव आया है। पारदर्शिता व जवाबदेही के लिये कदम उठाये जा रहे हैं। हर क्षेत्र चाहे वह अवस्थापना हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो सभी क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य करने का बेहतर माहौल है। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन बगैर किसी दबाव के नियमानुसार निष्पादित करें। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य को प्रदत की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिये प्रयत्न करें। कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने हेतु जनता से सीधे संवाद स्थापित करें। अधिकारियों के कार्य एवं व्यवहार की जानकारी आम जन तक स्वतः ही पहुंच जाती है। अपने कार्यों से लोगों के मध्य अमिट छाप छोड़ें। नवीनतम तकनीक एवं जानकारी से स्वयं को अपडेट रखें। प्रशिक्षु अधिकारियों में 2018 बैच के अभिनव कुमार यादव, आदेश सिंह सागर, अभिनव द्विवेदी, सुनील कुमार भारती, नरेन्द्र कुमार गंगवार, सुश्री प्रीती तिवारी, शिवेन्द्र कुमार वर्मा, विवेक राजपूत, अजेन्द्र सिंह, सुश्री शिखा शुक्ला, आकाश कुमार तथा 2019 बैच के युगान्तर त्रिपाठी, डॉ0 पूनम गौतम, अभिषेक कुमार सिंह, कुंवर सचिन सिंह, सुश्री नीलिमा यादव, सिद्धार्थ पाठक, सुश्री विकल्प, विक्रम सिंह राघव, अंकित कुमार, सुश्री इला प्रकाश, ऋषभ पुंडीर, कार्तिकेय सिंह, अंशुमान सिंह, अखिलेश सिंह यादव, सुश्री हर्षिता तिवारी, कुणाल, कुन्दल राज कपूर, अजीत प्रताप सिंह, अमन देओल, सुश्री शना अख्तर मंसूरी, मोहित यादव, सुश्री नीतू रानी, संत रंजन, सुश्री रीतू रानी, अभय सिंह, अभिनीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, शिवम सिंह, हरिशंकर लाल, सुश्री अंजली सिंह, सुश्री दिव्या सिंह, संतबीर सिंह, विकास यादव, सुश्री राखी वर्मा, सुश्री प्रीति सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, उदित नारायण सेंगर, कुमार सत्यम जीत, गणेश कुमार कनौजिया, सौरभ यादव, अखिलेश कुमार यादव, अविनाश सिंह यादव, सुश्री चारुल यादव, विपिन कुमार द्विवेदी, कुणाल गौरव, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, सुश्री नंदिनी शाह, सुश्री प्रियंका कुमारी शामिल थीं। इस मौके पर उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) के महानिदेशक एल0वेंकटेशवर लू0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि भी उपस्थित थे।