ट्रेन के सामने लेटकर प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान

Spread the love

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। प्रेमी युगल वाराणसी से प्रयागराज जा रही डेमू ट्रेन के सामने लेट गए। प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दोनों की शिनाख्त आधार कार्ड से हुई। वे जौनपुर जिले के बताए जा रहे हैं।

सोमवार की सुबह चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा काफी देर से इधर-उधर टहल रहा था। सुबह लगभग 7.15 बजे के वाराणसी से प्रयागराज डेमू ट्रेन जा रही थी। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते। दोनों अचानक ट्रेन के सामने लेट गए और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदकिन गांव निवासी विकास (29) और मडियाहूं थाना के क्षेत्र प्रिया (27) के रूप में की। पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया? यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.