रेणुकूट, । आने वाले 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मद्देनज़र हिण्डाल्को कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति और जागरुकता लाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार दिनांक 26 फरवरी को कर्मचारियों के लिए सेफ्टी क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्लांटों की चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फ़ैब्रिकेशन प्लांट के संजय कुमार, रामनाथ एवं महावीर प्रसाद सैनी की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि रिडक्शन प्लांट के स्नेहजीत बनर्जी, एस.के. पाण्डेय एवं सुरेन्द्र प्रसाद की टीम द्वितीय एवं युटिलिटीज़ के किशन पाण्डेय, ए.के. सिंह एवं संतोष कुमार सिंह की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ-साथ संविदाकार सुपरवाइज़र एवं संविदा श्रमिकों के लिए भी सेफ्टी क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अल्युमिना प्लांट के रोहित कुमार, अरुण कुमार एवं धीरानंद की टीम ने प्रथम तथा फ़ैब्रिकेशन प्लांट के देवाशीष रे, चिन्मय खटुआ व राहुल कुमार कुशवाहा की टीम ने द्वितीय एवं रिडक्शन प्लांट के राजेश कुमार यादव, सुनील कुमार व प्रदीप सिंह की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो ही प्रतियोगितायें हिण्डाल्को ट्रेनिंग सेण्टर में आयोजित किया गया जिनका कुशल संचालन आर.एस. तिवारी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतियोगियों का खूब उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी अनूप कुमार ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की।