मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास रविवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी हाइवा में तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से जा घुसी। बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया।
सोनभद्र जनपद के बैड़ाड गांव से बारात भावा बाजार जा रही थी। इसमें शामिल होने के लिए जा रहे बोलेरो सवार राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी हाइवा में पीछे से टकरा गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार मनीष सिंह (23) पुत्र राम सिंह तथा अंकित (20) पुत्र जमुना निवासीगण इमलिया सोनभद्र तथा चंद्रदेव उर्फ जानू (22) पुत्र रामपोष निवासी जुड़वरियां सोनभद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर चंद्र देव उर्फ जानू को मृत घोषित कर दिया। साथ ही मनीष सिंह व अंकित की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया।
इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि बारात में जा रही बोलेरो खड़ी हाइवा ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई। पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।