कार्यदायी संस्थाओं पर होगी कठोर कार्रवाई
भदोही। सांसद निधि, विधायक निधि, व पूर्वाचल विकास निधि द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की माननीय विधायक ज़ाहिदबेग व जिलाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई l विधायक व जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संवाद किया।
विधायक ने जनपद के सभी विलम्बित परियोजनाओं के कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि अवशेष निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ बैठक में दिये गये समय में पूरा कराना सुनिश्चित करें। तय समय-सीमा के बाद भी परियोजनाओं के विलम्बित रहने, आने पर कार्यदायी संस्था एवं विभाग के प्रति प्रतिकूल कार्यवाही करने हेतु शासन को पत्र लिखा जायेगा। त्वरित परियोजना के अंतर्गत जिले मे 19 कार्यो मे से 10 कार्य पूर्ण है,तथा 09 कार्य प्रगति पर है जिसको शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया गए l क्रिटिकल गैप्स परियोजना के अंतर्गत आठ कार्य पूर्ण एवं एक कार्य प्रगति पर है l इस परियोजना के अंतर्गत केशवपुर सरंप्ताह में पुलिस लाइन के सामने स्थित सार्वजनिक पार्क में इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है l
सभी संबंधित परियोजनाओं सहित अन्य विलम्बित परियोजनाओं पर विभागीय अधिकारियों द्वारा दिये गये l पूर्वांचल विकास निधि 2023-24 द्वारा सीएनडीएस 10 ,यूपीपीसीएल 04,यूपी सिडको 03, लोक निर्माण विभाग 09, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 11 कार्यों के टेंडर की कार्यवाही प्रक्रिया में है, जिसको जिलाधिकारी ने मार्च 2024 के प्रथम सप्ताह में पूरा कराए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए l जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही अद्यतन प्रगति वितरण के समग्र बिन्दुओं पर समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो में विलम्बित परियोजनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को शक्ति के साथ निर्देशित किया कि विकास योजनाओं में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सम्बन्धित लोग तत्काल अवशेष कार्यो को आज दिये गये समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद भी विकास कार्यो के विलम्ब होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व विभाग के प्रति प्रतिकूल कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार चक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभागों के अधिशासी अभियंता, कार्यदायी संस्थाओं के प्रभारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।