आपदा प्रबंधन जागरूकता प्रशिक्षण: पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया प्रशिक्षित 

Spread the love

चंदौली।उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान मे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंदौली, द्वारा 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है। दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत आज विभिन्न आपदाओं से बचाव के विषय में जनजागरुकता के अवसर पर ग्राम प्रधानों,सचिव, लेखपाल एवं राजस्व कानूनगो के समस्त प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रशिक्षण किट वितरित किया गया।इस किट के अंतर्गत आपदा मैनुअल पुस्तक, पेन, राइटिंग पैड, लू,बाढ़ सूखा, पोस्टर  का वितरण कराया जा रहा है।

प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी आपदा, उपजिलाधिकारी अविनाश सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सी पी सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी श्री ब्रम्हचारी दुबे, एडीओ पंचायत, श्री बजरंगी पांडे, तहसीलदार, पीडीडीयू नगर, आपदा  विसेसज्ञ,नायब तहसीलदार, सदर, पीडीडूयू नगर , उपस्थित रहे।

प्राधिकरण की ओर से प्रशिक्षित,  मास्टर ट्रेनरों  10 ने बाढ़,अकसिय वज्रपात, सर्पदंश, लू, शीतलहर, नाव दुर्घटना, भूकंप ,अतिवृष्टि,आदि से बचाव के विषय में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जागरूक किया गया साथ ही वीडियो के माध्यम से क्या करें,क्या न करें, की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण के दूसरे चरण के दौरान अग्निशमन विभाग की ओर से टीम ने अग्नि से बचाव की  जानकारी देते हुए,बताया कि किसी भी प्रकार की आग पर कैसे काबू पाया जाए। अग्नि शमन विभाग द्वारा फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए ,अग्नि सुरक्षा उपकरणों की विस्तृत चर्चा किया गया।मॉक ड्रिल  में सभी  प्रतिभागियों ने  प्रतिभाग किया। अंतिम चरण में भारत सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आपदाओं के संबंध में दी जाने वाली राहत सहायता को नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया।साथ ही लेखपाल स्तर से शुरू होने वाली, ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.