एनसीएल निगाही में नई सर्फेस माइनर मशीन हुई नियोजित

Spread the love

सीएमडी एनसीएल  मनीष कुमार ने किया लोकार्पण

सोनभद्र/सिंगरौली।पर्यावरण संरक्षण व हरित विधियों से कोयला उत्पादन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एनसीएल ने रविवार को निगाही परियोजना में नई सर्फेस माइनर मशीन को नियोजित किया। एनसीएल सीएमडी  मनीष कुमार ने  निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन)  जितेन्द्र मलिक के साथ इस पर्यावरण अनुकूल मशीन का लोकार्पण किया।

इस दौरान महाप्रबंधक (निगाही)  आशुतोष द्विवेदी, महाप्रबंधक (उत्खनन)  भारतेंदु कुमार, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रों और इकाइयों के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। 

सर्फेस माइनर खुली कोयला खदानों में प्रयोग की जाने वाली एक ईको-फ्रेंडली मशीन है, जो बिना ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग और क्रशिंग किए कोयले का उत्पादन करती है। इस मशीन के द्वारा  ब्लास्ट रहित एवं गुणवत्तायुक्त कोयला उत्पादन किया जा सकेगा।  एनसीएल की खदानों में कुल 12 सर्फेस माइनर मशीनें तैनात हैं। 

गौरतलब है कि एनसीएल वर्ष 2023-24 में 135 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन व प्रेषण के लिए प्रयासरत है । वर्तमान लक्ष्य की पूर्ति के साथ दीर्घकालिक खनन के आलोक में  कंपनी लगातार पर्यावरण अनुकूल मशीनीकरण व डिजिटलीकरण पर बल दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.