गाजियाबाद में पत्नी की हत्‍या कर अपना और ढाई साल की बेटी का गला रेता

Spread the love

गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपनी पत्नी का गला रेत दिया और फिर खुद एवं अपने बेटी के साथ भी ऐसा करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (DCP) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि जावेद (30) ने अपनी पत्नी साबरीन (27) का गला रेतने के बाद खुद के और अपनी बेटी हीबा (ढाई साल) के साथ ही ऐसा ही करने की कोशिश की।

उन सभी को इलाज के लिए GTB अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सबरीन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जावेद को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था एवं उनके बीच अक्सर बहस होती  रहती थी।

यादव ने बताया कि पिछले एक साल से वे उत्तर पूर्व दिल्ली के नंद नगरी में विवाद को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जावेद ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और वारदात को अंजाम दिया।

कुछ देर बाद पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा तो तीनों खून से लथपथ पड़े थे। DCP ने बताया कि उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और पुलिस को सूचित किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां जावेद और शीबा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.