ऊर्जा मंत्री ने मऊ को दी 48.5 करोड़ की सौगात,विद्युत आपूर्ति के लिए 5 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि

Spread the love

एक उपकेंद्र का किया शिलान्यास

ग्राम-कन्धेरी में 4 करोड़ रुपये की लागत से नरई बांध में बनेगा 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र

33 करोड़ की लागत से बना 132 के.वी. नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र बरजला (घोसी) का लोकार्पण

 लखनऊ : प्रदेश में उच्चकोटि की निर्बाध विद्युत अपूर्ति के लिए प्रयासरत प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने जिले को आज 48.50 करोड़ की सौगात दी। मंत्री श्री शर्मा ने मऊ में प्रवास के दौरान एक उपकेंद्र का शिलान्यास और 5 उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि के उपरान्त लोकार्पण किया।

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा जी ने अपने दो दिवसीय मऊ जिले के प्रवास के दौरान जनता को 48.50 करोड़ रूपये की ऊर्जावान सौगात दी है। मंत्री श्री शर्मा ने जिले में उच्चकोटि की निर्बाध विद्युत अपूर्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए 5 उपकेंद्रों का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज का दिन बसंत पंचमी के साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने का भी दिन है। हम सभी शहीदों हो हृदय के नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा चलायी जा रही आरडीएसएस योजना के तहत लगभग 17 हजार करोड़ के कार्यक्रम चल रहे है, बिज़नेस प्लान में भी हमने दो बार मऊ को अतिरिक्त पैसा दिया है। नगरों में विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए नगर विकास से भी एक हज़ार करोड़ रूपये दिए थे। वहीं आज भी कंधेरी में बन रहे उपकेंद्र का निर्माण नगर विकास विभाग के पैसे से कराया जा रहा है।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मऊ में 33/11के0वी0 के 49 उपकेन्द्र है जिनकी स्थापित क्षमता 540 एम0वी0ए0 है। जिनसे 170 नं0 11के0वी0 पोषक निकलते है इससे जनपद मे लगभग 3,90,000 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। मऊ के अन्तर्गत 400 के0वी0ए0 का उपकेन्द्र कसारा में है तथा 09 नं0 132 के0वी० उपकेन्द्र स्थापित है। जहाँ से 54 नं0 33 के0वी0 के पोषक निर्गत होते है। नगर निगम विकास योजना के अन्तर्गत आवंटित 25 करोड़ की धनराशि से 01 नं0 133/11 के0वी0 2×5 मेगावाट उपकेन्द्र नरईबाँध का निर्माण किया जायेगा जिसका आज शिलान्यास किया गया है। वहीं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत आवंटित 36 करोड़ की धनराशि एवं आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्य चल रहे है। जिसमें 33/11 के0वी0 के 16 विद्युत उपकेन्द्र की क्षमतावृद्धि की गयी जिससे रस्तीपुर, ताजोपुर, भीटी, कोटवा, रतनपुरा, हलधरपुर, सेमरीजमालपुर, बेलौली, पलिया, अरदौना, घोसी, मधुबन, सूरजपुर, मादीसिपाह, बड़ागॉव घोसी को लाभ मिला है। 33 के0वी0 के 05 नये फीडर लगाए गए हैं। जिससे नदवासराय, मादीसिपाह, हिरनपुर, बख्तावरगंज एवं जहाँगीराबाद के लोगों को सुविधा मिली है। वहीं 32 11 के0वी0 के नये फीडर स्थापित किये गए हैं। 162 नये डिस्ट्रिब्यूशन ट्रान्सफार्मर स्थापित किये गए। 636 पुराने स्थापित डिस्ट्रीब्यूशन ट्रान्सफार्मर की क्षमतावृद्धि की गयी है। वहीं 01 फाल्ट लोकेटर मशीन, 13 मोबाईल ट्राली ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की गयी है। 

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आर.डी.एस.एस. योजना के अन्तर्गत 765.67 किमी जर्जर तार को एबी केबल से बदला जा चुका है। वहीं 9796 नए पोल लगाया जा चुका है। साथ ही अबतक कुल 57384 नये संयोजन दिये गये हैं।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण’

– रूपये 33 करोड़ की लागत से बना 132 के.वी. नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र बरजला (घोसी) का लोकार्पण 

– रूपये 5.50 करोड़ की लागत से बने 132 के.वी. दोहरीघाट उपकेन्द्र पर अतिरिक्त 40 एम.वी.ए. परिवर्तक की स्थापना के पश्चात् लोकार्पण

– रूपये 5 करोड़ की लागत से बना 132 के.वी. मोहम्मदाबाद में अतिरिक्त 40 एम.वी.ए. परिवर्तक की स्थापना के पश्चात् लोकार्पण

– रूपये 52 लाख की लागत से 33/11 के.वी. उपकेन्द्र रानीपुर पर 5 एम.वी.ए. की क्षमता वृद्धि कर लगाये गये 10 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर का लोकार्पण

– रूपये 46 लाख से 33/11 के.वी. उपकेन्द्र घोसी टाउन पर 5 एम.वी.ए. की क्षमता वृद्धि कर लगाये गये 10 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया गया।

33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र-नरईबॉध (कन्धेरी) का शिलान्यास’

जनपद मऊ में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र-नरईबांध (कन्धेरी) का निर्माण किया जाना स्वीकृत हुआ है। यह उपकेन्द्र 2ग्5 एम०वी०ए० की क्षमता का होगा, इस पर 4 अदद आउटगोइंग फीडरों का निर्माण किया जायेगा। 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र भीटी से निकलने वाले 11 के०वी० फीडर पुलिस लाईन नं0-1 का 270 एम्पियर भार काट कर इस उपकेन्द्र पर रखा जायेगा एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-कोटवा के 11 के0वी0 पोषक बढुआ गोदाम का 150 एम्पियर का भार काट कर इससे जोड़ा जोगा। इस नये उपकेन्द्र पर लगभग 4200 अदद घरों की विद्युत आपूर्ति की जायेगी। इस उपकेन्द्र से बकवल, कन्धेरी, हरपुर, दुमरांव, ताजोपुर, हरदसपुर, परसपुरा, रणवीरपुर, भलया, खिल्ला आदि की विद्युत आपूर्ति की जायेगी। इससे विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में बहुत सुधार होगा।

ऽ 132/33 के०वी० विद्युत उपकेंद्र घोसी (क्षमता 2ग्40 डट।) के निर्माण (लागत रू0 33.03 करोड़) से जनपद मऊ के तहसील घोसी एवं तहसील मऊनाथ भंजन के मुहम्मदाबाद, डंगौली, नदवासराय, भदीड़, बरजला, कोरियापार, इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।

ऽ 132/33 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र मुहम्मदाबाद के क्षमता वृद्धि (1ग्63$1ग्40 से 1ग्63$2ग्40 डट।) कार्य (लागत रू0 4.80 करोड़) से तहसील मुहम्मदाबाद एवं तहसील मऊनाथ भंजन के मुहम्मदाबाद, डंगौली, वलीदपुर, भुसवा, चिरैयाकोट, करहा जहाँगीराबाद आदि क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।ऽ 132/33 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र दोहरीघाट के क्षमता वृद्धि (2×63 से 2ग्63$1ग्40 डट।) कार्य (लागत रू0 5.18 करोड़) से जनपद मऊ तहसील घोसी के नदवासराय, दोहरीघाट, गोठा, घोसी आदि क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।ऽ 132/33 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र दोहरीघाट मऊ पर 40-63 एम०वी०ए० से 2×63 एम०वी०ए० क्षमता वृद्धि कार्य रू0 4.24 करोड़ की लागत से दिनांक 06.05.2022 को पूर्ण किया गया जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।ऽ 400 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र कसारा-मऊ पर ग्रीड वोल्टेज के रेगुलेशन हेतु रू0 13.93 करोड़ की लागत से 125 एम०वी०आर० रिएक्टर की स्थापना का कार्य दिनांक 20.03.2023 को पूर्ण किया गया जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।ऽ 132 रसड़ा-बड़ागाँव लाईन का निर्माण कार्य रू0 23.71 करोड़ की लागत से दिनांक 01.01.2023 को पूर्ण किया गया जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.