धनबाद। बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी (वित्त) के पद पर कार्यरत अभिजीत चटर्जी एक अच्छे अधिकारी के साथ-साथ कोयलांचल के एक कुशल कलाकार के रूप में भी जाने जाते हैं। वे समय-समय पर विभिन्न थीम पर आधारित दैनिक उपयोग की अलग-अलग वस्तुओं से माँ शारदे और माँ दुर्गा आदि की मूर्ति बनाते रहते हैं। वह पिछले पचास वर्षों से मूर्तिकला के माध्यम से लोगों को अचंभित करते आ रहे हैं। इस वर्ष अपनी कला के पचासवें वर्ष में अभिजीत चटर्जी ने पचास तरह की विभिन्न वस्तुओं से कलात्मक ढंग से माँ शारदे की सुंदर और अद्भुत भाव-भंगिमाओं वाली प्रतिमा बनायी है। उनके द्वारा निर्मित कलाकृतियों में उनके कठिन परिश्रम, लगन, श्रद्धा की स्पष्ट झलक मिलती है।
इस वर्ष उनके द्वारा निर्मित माँ शारदे की प्रतिमा दीक्षा महिला मंडल के तत्वावधान में कोयला नगर साईं मंदिर के पास बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल स्थित अन्नपूर्णा सभागार में स्थापित की गयी है। दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता के संयोजन में आज और कल (14 व 15 फरवरी) को भव्य पूजा अनुष्ठान किया जाएगा। समारोह में बीसीसीएल के निदेशकगण और अन्य अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों का भी आगमन होगा। ।
अभिजीत ने बताया है कि उपयोग की गयी 50 वस्तुओं में मुख्य प्रतिमा को माचिस की तीली एवं एक्सपायर्ड दवाइयों से बनाया गया है। इसके अलावा निम्नलिखित 48 अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं का भी उपयोग किया गया है।