दो दिवसीय “आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा” के दौरान व्यापक बंदोबस्त

Spread the love

जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 7848 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित

भदोही। जनपद के कुल-16 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालीयों में आयोजित होने वाले “उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा” को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर जिलाधिकारी भदोही (वि0/रा0) व श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा समस्त पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व मजिस्ट्रेट के साथ गोष्ठी की गई। जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल-7848 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अनवरत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चौराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात रहेंगे।

सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है।आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.