वाराणसी। पांचवें राष्ट्रीय क्वान की डो चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश क्वान कि डो संगठन के तत्वाधान में वाराणसी में संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल हरहुआ में 10 फरवरी को आयोजित किया गया , सब जूनियर वर्ग के 37 किलो वेट, में रिद्धि गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त करके नेशनल चैंपियन बनी। मूल रूप से आवाजापुर सकलडीहा चंदौली की निवासी रिद्धि जनपद – जौनपुर में स्थित सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्लास 5वीं में छात्रा हैं। पिता सुनील कुमार गुप्त लोक निर्माण विभाग जौनपुर में अवर अभियंता पद पर कार्यरत है माता सुनीता गुप्ता गृहिणी है राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त होने का श्रेय अपने कोच को दिया। अपना प्रेरणा स्रोत अपने दादा दुर्गा प्रसाद एवं दादी को मानती है।
सफलता प्राप्त करने पर घर परिवार, रिश्तेदार, शुभचिंतको ने फोन व घर आकर के बधाइयां देने वालो का ताता लगा हुआ था। बातचीत के दौरान बताया कि निष्ठा, प्रतिबद्धता, प्रबल इच्छा, एकरूपता व गति जिस भी इंसान के अंदर होगा एक न एक दिन सफलता उसको जरुर हासिल होगी। अभी मेरी मंजिल बाकी है अपने राष्ट्र का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाकर गोल्ड मेडल प्राप्त करना चाहती हूं ।