बिजल को प्रदेश सरकार ने जीबीसी के लिए किया आमंत्रित

Spread the love

दौलत सिंह ने जताया आभार

अहरौरा, मिर्जापुर/ मिर्जापुर के बिजल ग्रीन एनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  19 फरवरी को “यूपी इन्वेस्टर समिट 2023” के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू के सफल क्रियान्वयन का सम्मान करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।कंपनी वहा पर हाइड्रोजन बनाने की अपनी विश्वविख्यात तकनीक और मिर्ज़ापुर में निर्माणाधीन अपने हाइड्रोजन उत्पादन प्लांट की प्रगति के बारे में चर्चा करेगी। बिज़ल ग्रीन एनर्जी  बायोमास से हाइड्रोजन बनाने की अपनी विशेष तकनीक के प्रदेशव्यापी विस्तार  एवं पूरे विश्व मे हाइड्रोजन उत्पादन की संभावनाओं के बारे में चर्चा करेगी।कम्पनी इसी के साथ साथ बायोमास की सुगमता और सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायताओ एवं अन्य नीतियों के तहत मिलने वाली सहूलियत के बारे में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करेगी। इस आयोजन में कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में कंपनी के निदेशक डॉ. नीरज मिश्रा, महातिम सिंह एवं संतोष आनंद मिश्रा प्रतिभाग करेंगे।मिर्ज़ापुर जिले के नियामतपुर कलाँ गांव निवासी आईआईटी बीएचयू में एसोसिएट प्रोफेसर हाइड्रोजन विज्ञानी प्रो. प्रीतम सिंह टीएडडी तकनीकी से पराली या कृषि अवशिष्ट (घास,पराली,सब्जी फलों के छिलके) व अन्य बायोमास से अतिशुद्ध हाइड्रोजन, सीएनजी व धुँवा-रहित कोयला तैयार की जाती है। कंपनी के अमेरिका के न्यू-जर्सी दो प्लांट आ रहे है एवं भारत मे महाराष्ट्र व अन्य जगहों पे प्लांट निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।कंपनी के संस्थापक प्रो० प्रीतम सिंह ने कंपनी को इस विशेष सम्मान के लिए चयनित करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि वो पूरी प्रतिबद्धता से प्रदेश को हाइड्रोजन उत्पादन का हब बनाने एवं विश्व में प्रदेश की अलग पहचान बनाने के लिए लगे हुए है।कंपनी के वरिष्ठ निदेशक दौलत सिंह ने भी इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री एव प्रदेश सरकार का सुक्रिया अदा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.