सीसीएल मुख्यालय में श्रमिक नेता हरिशंकर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

रांची। जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रखर समाजवादी नेता हरिशंकर सिंह को सीसीएल मुख्यालय के विचार मंच हाॅल में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में टूंडी विधायक  मथुरा प्रसाद महतो, काँके विधायक  समरीलाल, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक)  हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/यो. एवं परि.)  बी साईराम, जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो,  आलोक गुप्ता,  एसके चौधरी,  नवनीत कुमार,  आरआर शर्मा, एसके गोस्वामी, एसके सिंह, शाहीद जमाल,  पीके सिन्हा,  संजय सिन्हा, अशोक कुमार, ज्योति कुमार,  दीपक गिरि, श्रीमती कविता गुप्ता तथा बड़ी संख्या में कर्मी शामिल हुए। सभी ने हरिशंकर सिंह के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने हरिशंकर सिंह के छात्र और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।

निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि कोयला परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन से निकले बहुत लोगों ने देश और राज्य की सेवा की लेकिन हरिशंकर सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया।

काँके विधायक  समरीलाल ने हरिशंकर सिंह के श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे हमलोगों के नेता थे और जब मैं राजनीति में आया तो उनसे बहुत कुछ सीखा। वे प्रखर समाजवादी और राष्ट्रवादी नेता थे।

टुंडी विधायक  मथुरा प्रसाद महतो ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरिशंकर सिंह जैसे लोग अपने आप में ट्रेड यूनियन के संस्थान थे। युवा पीढ़ी को उनके जीवन यात्रा से सीखने की जरूरत है क्योंकि वर्तमान समय में ट्रेड यूनियन की राजनीति में गिरावट आने लगा है। उपस्थित सभी ने स्व. हरिशंकर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का संचालन सीसीएल कल्याण समिति सदस्य सुखदेव प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन खान सुरक्षा समिति सदस्य श्री रविन्द्र नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री उतम यादव, राजु पासवान, संग्राम सिंह, नवी मियां, जैनुल आबेदीन, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह टुन्नी, विक्रम सिंह सहित विभिन्न एरिया और मुख्यालय के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.