जॉब ऑफर : आईआईटी बीएचयू ने दिया दो महीनों में 1044 छात्रों को जॉब ऑफर , अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों में 11 को मिला नौकरी

Spread the love

दिसंबर 2023 में आईआईटी बीएचयू की शुरुआत हुई ,इस दौरान 2 महीनो के अंतर्गत 1044 छात्र – छात्रओं को जॉब ऑफर मिला। उस दौरान 11 छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय कमापनियों की तरफ से ऑफर लेटर मिला। 

आईआईटी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2023 -24 में आईआईटी बीएचयू ने 1044 छात्र- छात्राओं को दिया कैंपस प्लेसमेंट। जिसके अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों ने दिया 11 छात्रों को जॉब लेटर। साथ ही साथ 1044 में से 310 छात्रों को प्री – प्लेसमेंट के तहत ऑफर मिला। 

3 दिसंबर 2023 से आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हुई थी। प्लेसमेंट के दौरान 1 फरवरी 2024 तक सबसे बड़ा पैकेज 1.68  करोड़ का था। यह ऑफर प्री प्लेसमेंट में दिय गया था। प्लेसमेंट के लिए 200 से अधिक घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनिया आ चुकी है। राष्ट्रीय कंपनियों में से अब तक 1. 68 करोड़ और अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों में से 77 लाख रुपये का पैकेज दिया गया है। 

कैंपस प्लेसमेंट में भारत के अंतर्गत स्टार्टअप के ऑफर अत्यधिक देखे गए। इसके साथ ही साथ आईटी उद्योग , फिटनेस से भी छात्रों को भी ऑफर मिला। इसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट इंजीनियरिंग , देता साइंस , मशीन लर्निंग आदि ऑफर मिले। वहीँ एनालिटिक्स ,प्रोडक्ट एंड बिज़नेस सेक्टर में 31 फीसदी ऑफर मिले। 

जून तक 1240 से अधिक ऑफरों का लक्ष्य बनाया गया

प्लेसमेंट सेल के समन्यवक प्रो. सुशांत ने बताया की पिछले सत्र के दौरान 1240 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। इस बार 30 जून तक प्लेसमेंट चलाये जाने की सम्भावना जताई जा रही है। उम्मीद है की इस बार 1240 से अधिक का लक्ष्य पार हो जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.