संवेदनशील कार्यो को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें- डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0

Spread the love

मण्डलायुक्त व अपर आयुक्त ने कलेक्टेªट स्थित कार्यालयों के क्रियाकलापों व रख-रखाव का निरीक्षण कर, किया बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी के विशेष पहल ‘न्यायालय आपके द्वार’ को मण्डल के अन्य जनपदों में भी संचालन करने का मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

विभागीय कार्यो के गुणवत्तापरक एवं समयान्तर्गत निष्पादन सुनिश्चित कराने हेतु निरीक्षण पर बल-अपर आयुक्त डॉ0 विश्राम

भदोही /-शासन के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्य अतिमहत्वपूर्ण एवं आमजन मानस की शिकायतों के समाधान एवं उनके कल्याण हेतु आज मंडलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, अपर आयुक्त डॉ0 विश्राम द्वारा जिलाधिकारी गौरांग राठी के साथ कलेक्टेªट परिसर में स्थित संयुक्त कार्यालय, राजस्व न्यायालय आदि का गहन निरीक्षण पश्चात् सभागार में बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में लगे जिलाधिकारी गौरांग राठी के विशेष पहल ‘‘न्यायालय आपके द्वार’’ की जानकारी लेते हुए, आये साकारात्मक परिणामों पर जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए इसे मण्डल के अन्य जनपदों में भी संचालित कराने हेतु अपने ओएसडी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में लगे, जनसंवाद सेल के बारे में मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनसंवाद में आने वाली अधिकतर शिकायतें-ग्राम विकास विभाग, राजस्व, आपूर्ति, कृषि, पुलिस, श्रम, विद्युत, समाज कल्याण, महिला कल्याण से सम्बन्धित होने के कारण सभी का शिकायती पटल कक्ष संचालित किया गया है। जनसंवाद सेल में लगे कियोस्क मशीन पर फरियादी स्वयं से अपनी पूर्व शिकायत पंजीयन नम्बर डालकर किये गये कार्यवाही से अद्यतन अवगत होते है।

मण्डलायुक्त ने निरीक्षण व बैठक पश्चात् सभी को निर्देशित किया कि ईमानदारी से अपने कार्यो को करें। गरीबों, वंचितांे, विधवा महिलाओं आदि के संवेदनशील कार्यो को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी व कर्मचारीगण गुणवत्तापरक समय अन्तर्गत निष्पादन सुनिश्चित करायें। निरीक्षण में पाये जाने वाली कमियों को सुधारने हेतु समुचित निर्देश दिये देते हुए अधिनस्तों का समुचित पर्यवेक्षण व उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि ऐसे निरीक्षण से जहॉ एक ओर विभाग के निर्धारित क्रियाकलापों एवं लक्ष्यों के सापेक्ष उपब्धी की प्रत्येक रूप से समीक्षा होती है। वही दूसरी ओर कार्यालयों की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित होती है। जिससे जनशिकायतों का भी त्वरित एवं गुणवत्तापरक निराकरण सुनिश्चित होता है।    
मण्डलायुक्त द्वारा कलेक्टेªट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों में साफ-सफाई जनसामान्य के बैठने/पूछताछ कक्ष/स्वागत कक्ष/पेयजल/जनप्रशाधन/वाहन पार्किग एवं भवन मरम्मत की आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण एवं बैठक करते हुए समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इग्लिश रिकार्ड रूम में सफाई-प्रकाश, तथा अग्निशमन यन्त्रों, किटनाशक छिड़ाव आदि की जानकारी ली गयी। नकलों के जारी होने में लगने वाले समय एवं उनके अनुश्रवण पर बल दिया गया। भूलेख कार्यालय में सेवा सम्बन्धी प्रकरणों की स्थिति एवं लम्बित विभागीय कार्यवाही की स्थिति, भूमि सुधार कार्यक्रम के प्रगति, पदोन्नति हेतु जेष्ठता सूची जारी करने, पेंशन प्रकरणों की स्थिति की समुचित जानकारी ली गयी। मुख्य राजस्व लेखागार कार्यालय में वसूली मुख्य देय/विविध देय की स्थिति, प्रति अमीन औसत वसूली, आडिट आपत्तियों एवं अन्य आपत्तियों की स्थिति, सामयिक संग्रह अनुसेवको/अमीनों के विनियमितीकरण व ज्येष्ठता सूची की स्थिति, लम्बित विभागीय कार्यवाही की स्थिति, पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। राजस्व लेखागार पटल पर उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के चरित्र पंजिका, सर्विक बुक, जी0पी0एफ0 एवं एनपीएस पासबुकों की अद्यतन स्थिति मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों के विवरण की स्थिति, सामान्य लिपिक पटल पर-शासन, परिषद, विभिन्न आयोगों एवं विधानसभा प्रश्नों आदि से प्राप्त सन्दर्भो की निस्तारण स्थिति पर बल दिया गया। नजारत में रखे जाने वाले रजिस्टर, नम्बर एक से आठ तक की स्थिति, अग्रिम के समायोजन की स्थिति, डेड स्टॉक रजिस्टर के सत्यापन एवं निष्प्रयोज्य वस्तुओं/अभिलेखों की निस्तारण की स्थिति, चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी मामलों, एवं लम्बित विभागीय कार्यवाही, पेंशन प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति पर सम्यक मार्गदर्शन किया गया।
विविध प्रशासनिक कार्य जैसें चरित्र/हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन के प्रकरणों की स्थिति, तहसील दिवस व आईजीआरएस एवं प्रमाण पत्रों की समीक्षा, शस्त्र लिपिक पटल पर शस्त्र लाईसेसों के बेब पोर्टल पर शत्-प्रतिशत फिडिंग की स्थिति, लोक लेखा समिति, महालेखागार की आडिट आपत्तिया, राजस्व परिषद लेखादल की आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को राहत वितरण की स्थिति, मानचित्र डिजिटाइजेशन की प्रगति, जनपद में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रगति, जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी तैयार करने की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर निरीक्षण व बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 निरीक्षण व बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, न्यायिक शिवरानारायण सिंह आदि सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.