अहरौरा, मिर्जापुर/ जिले के नियामतपुर गांव निवासी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष दौलत सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर मिर्जापुर लोक सभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी को लेकर चर्चा की।
जिले में संवाद कार्यक्रम, प्रचार वाहन, पोस्टर-होर्डिंग-बैनर एवं अन्य माध्यमों द्वारा तेजी से चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के बारे में प्रभारी को अवगत कराया।जिसपर राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस को जनपद में और मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर लोगों से मिलने के साथ कार्यक्रमों में और तेजी लाने का सुझाव दिया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष दौलत सिंह ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात था।जिसपर मिर्जापुर सांसदीय सीट में कांग्रेस को और मजबूत करने का निर्देश दिया।