सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने के लिए एनटीपीसी विंध्याचल ने स्टेज 5 में मेगा पेप टॉक का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करने और कार्य के दौरान होने वाले खतरों से नियंत्रण व उपाय के बारे में जागरूक करना है।
जिसमें परियोजना प्रमुख ई सत्यफणी, जीएम (ओ एंड एम) राजेश भारद्वाज, जीएम (ओ पी एन) श्री पार्थ नाग, जीएम (ई एम डी) सुरेश कुमार वरयानी, जीएम (जी सी डी) सुजय करमाकर, जीएम (मेंटेनेंस) जोयदीप घोष, एचओडी श्री अंजन कुमार पाल, एचओडी (सुरक्षा) श्री आशीष कुमार अग्रवाल तथा विभाग के सभी अनुभागीय प्रमुखों और विभिन्न विभागों के कार्यकारी उपस्थिति रहें। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मेगा सेफ्टी पेप टॉक की शुरुआत एजीएम सेफ्टी के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने दुर्घटनाओं को जानकारी देते हुए कहा कि हम सब परिसर के सैनिक है और हम यहां पसीना बहाने आए हैं न की खून बहाने।
मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करने और कार्य के दौरान होने वाले खतरों से नियंत्रण व उपाय के बारे में जागरूक करना है।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य करने के लिए जानकारी देते हुए परिवार की महत्ता बताई। जिसमें उन्होंने कहा कि ये परिसर हमारा एक बड़ा परिवार है जहां हमें मिलकर कार्य करना है। हम सुरक्षित कार्य करेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित और खुश रहेगा।
जीएम(ओ एंड एम) ने अपने संबोधन में परिसर के दुर्घटना रहित व अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि हमें आगे भी ऐसे ही सुरक्षा में रहने की आदत बना लेनी चाहिए। अपने आसपास रोको टोको अभियान चलाना चाहिए जिससे हम किसी को असुरक्षित कार्य करते देखे तो समय पर उसे सचेत कर सकें। हमारा उद्देश्य परिसर को दुर्घटना रहित बनाए रखना है।
जीएम (ओ पी एन) ने अपने संबोधन में ऊंचाई पर कार्य करते समय रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया, साथ ही बताया कि ऊंचाई पर कार्य करने से पहले अपना वर्टिगो टेस्ट करवाना ज़रूरी है।
जीएम (मेंटेनेंस) ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें कार्यस्थल पर खतरों की जानकारी मिलने पर अपने साथ व अपने अधिकारी को सूचित करें तथा समय पर उसे ठीक करने की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।