हम सबका एक ही लक्ष्य, देश की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति करना , सीएमडी एनसीएल

Spread the love

‘सोनभद्र / हम सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए वह है देश की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति करना।  ऊंची इमारत के लिए सबसे जरूरी है मजबूत बुनियाद ‘ ये शब्द एनसीएल के सीएमडी  श्री भोला सिंह ने अपने सम्बोधन के दौरान कहे, अवसर था  2021-22 में एनसीएल में शामिल हुए युवा अधिकारियों (प्रबंधन प्रशिक्षुओं-एमटी) का एनसीएल शीर्ष प्रबंधन के साथ परस्पर संवाद कार्यक्रम “ऊर्जा ‘ का , जिसका आयोजन शनिवार की संध्या में एनसीएल जयंत क्षेत्र के रोज़ गार्डन में किया गया था ।
अपने उद्बोधन के दौरान  सिंह ने एनसीएल में कनिष्ठ अधिकारी से कंपनी के शीर्ष तक की अपनी यात्रा को साझा करते हुए युवा पेशेवरों को मेहनत व धैर्य के साथ कार्य करने, अपने काम को सीखने , कंपनी के लक्ष्य के साथ स्वयं को एकीकार करने, काम की जिम्मेदारी लेने और काम का आनंद लेते हुए इसे समय से पूरा करने के लिए अपनी शत प्रतिशत क्षमता का प्रयोग करने जैसे अनेक गुरुमंत्र दिए। श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के युवा अधिकारियों पर देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है और वे अपने आप को इसके लिए समर्पित करें । उन्होने हरित खनन को बढ़ावा देने हेतु व सड़क मार्ग से कोयला प्रेषण को न्यूनतम  करने के लिए सभी के समेकित प्रयास हेतु आह्वान किया। 
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक)  राम नारायण दुबे, निदेशक( तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संवाद सत्र में नवनियुक्त अधिकारियों ने तकनीकी प्रशिक्षण, श्रमशक्ति के बेहतर नियोजन, सामग्री प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी, नवाचारी तकनीक को लागू करने, सूचना प्रौद्यौगिकी पहल , हरित खनन तकनीकों के नियोजन जैसे विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव व विचार रखे ।एनसीएल के शीर्ष प्रबंधन ने भी युवा अधिकारियों द्वारा दिये गए सुझावों को गंभीरता से लिया है एवं परियोजनाओं के शीर्ष अधिकारियों को युवाओं से बेहतर सामंजस्य स्थापित करने और उनके योजनाबद्ध प्रशिक्षण सुनिश्चित करने की भी बात कही ।
एनसीएल में पिछले वित्तीय वर्ष  2021-22 में लगभग 180 प्रबंधन प्रशिक्षुओं की नियुक्ति हुई है जिनके लिए ऊर्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के अंत में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने शानदार गीत व  कविताएं प्रस्तुत कीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.