एनसीएल ब्लॉक बी चितरंगी में आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में बना प्रमुख सहयोगी

Spread the love

सोनभद्र/  शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चितरंगी  में जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले के आयोजन व संचालन में सहयोग प्रदान किया |

 इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट चितरंगी श्री विकास सिंह  एवं ब्लॉक बी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी ने उपस्थित होकर शिविर के विधिवत संचालन का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।

स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए एनसीएल ब्लॉक बी क्षेत्र ने सीएसआर के तहत लगभग पाँच  लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है |  इस स्वास्थ्य शिविर में 126 ग्राम पंचायत के 313 से अधिक गाँव के लगभाग पाँच हज़ार लोग  लाभान्वित हुए ।

ब्लाक बी  की सीएसआर टीम ने  कोयला धारक क्षेत्र में आने वाले गाँव के लोगों को इस शिविर के बारे में जागरुक किया । इसके  साथ ही 11 बसो के माध्यम से आसपास के निर्धन वर्ग के लोगों को कैम्प तक  लाने व ले जाने का प्रबंध भी किया गया ।

इस विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से सयुंक्त रूप से 17  हेल्थ स्टॉल लगवाई गई जिसमें हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मानसिक रोग, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच समेत अनेक रोगों की निःशुल्क परामर्श व औषधियाँ  उपलब्ध कराई गईं ।

इसके साथ ही लोगों को एड्स, कुष्ठ रोग तथा टीबी के नियंत्रण, सही पोषण के लिए परामर्श, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी समेत अन्य उपचार पद्धतियों की जानकारी, स्त्री रोग संबंधी परामर्श व इलाज जैसी अनेक सुविधाए दी गईं |

शिविर के दौरान बीएमओ श्री हरिशंकर वैश्य, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री परवेज मोहम्मद, ब्लॉक बी प्रोजेक्ट की नोडल अधिकारी सी एस आर श्रीमती सुमनलता दहरिया,  समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक गण व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे |  

गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण करती है । इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक भी किया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.