दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन 

Spread the love

धनबाद।भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के झारखंड राज्य स्थित, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के अधीनस्थ कार्यालय शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 21 एवं 22 दिसम्बर, 2023 को नेहरू कॉम्पलेक्स ग्राउंड, कोयला नगर, धनबाद में किया जा रहा है। 

 इंद्रजीत यादव, आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख, एमएसएमई-विकास कार्यालय, राँची ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक – 21.12.2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे नेहरू कॉम्पलेक्स ग्राउंड, कोयला नगर, धनबाद में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों हेतु लागू की गई सार्वजनिक क्रय नीति-2012 के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है। सार्वजनिक क्रय नीति-2012 के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के समस्त विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने वार्षिक क्रय का कम से कम 25 प्रतिशत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से क्रय करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें से महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से 3 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्वामित्व वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से 4 प्रतिशत का लक्ष्य निर्दिष्ट किया गया है। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे ये उद्यमी अपनी क्षमता एवं कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे तथा उनके लिए विपणन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों से सीधे वार्तालाप करने का अवसर मिलेगा जिससे वे इन विभागों के वेंडर पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और इन विभागों को अपने उत्पाद विक्रय कर सकेंगे। 

बीसीसीएल के निदेशक (वित्त),  राकेश कुमार सहाय ने कहा कि हमारा लक्ष है कि, हम ज्यादा से ज्यादा खरीद मध्यम एवं लघु उद्यमों से करें। बीसीसीएल अपनी खरीद प्रक्रिया में मध्यम एवं लघु उद्योग को प्रोत्साहन देने का कार्य करता है। हम समय-समय पर वेंडर विकास कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। हम मध्यम एवं लघु उद्योगों से अपील करते हैं कि आप सभी 21-22 दिसंबर के दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागिता दिखाएँ।

बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक),  मुरलीकृष्ण रमैया ने बताया कि, बीसीसीएल लम्बे समाय से एमएसएमई  के सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। हम मध्यम एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए विभिन्न प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शी कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। बीसीसीएल सदैव निर्धारित लक्ष्य से अधिक की खरीद मध्यम एवं लघु उद्योगों से करने का प्रयास करता आया है। मध्यम एवं लघु उद्योगों के विकास से ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयूज) जैसे कि बीसीसीएल, सेल-बोकारो स्टील प्लांट, पूर्व मध्य रेलवे-धनबाद मंडल, गेल-रांची, बीपीएससीएल-बोकारो, इंडियन ऑयल (आईओसीएल), एचयूआरएल-सिंदरी, यूसीआईएल, नेशनल एसटी/एससी हब, रांची, इत्यादि द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे जिसके माध्यम से वे अपने विभागों की क्रय प्रक्रिया, वेंडर पंजीकरण एवं क्रय किए जाने वाले उत्पादों की जानकारी प्रदान करेंगे। जेम (GeM) विभाग की ओर से भी प्रस्तुती दी जाएगी तथा क्रेता – विक्रेता मिलन (Buyer-Seller Meet) का भी आयोजन किया जाएगा।

शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद के श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक तथा श्री सुजीत कुमार, सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि वैसे सभी एमएसएमई इकाई जिन्होंने उद्यम पंजीकरण कराया है तथा जिनके पास यूएएम प्रमाण पत्र उपलब्ध है उनका इस विक्रेता विकास कार्यक्रम (वीडीपी) सह औद्योगिक प्रदर्शनी  में स्वागत है। इस कार्यक्रम में धनबाद जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के उद्योग संघों, चैम्बर्स के सहयोग से लगभग 100 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु अपने संवाददाता एवं कैमरामैन को प्रतिनियुक्त करने का कष्ट करें। प्रेस वार्ता में बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन),  पार्थाशीष राम एवं महाप्रंधक (सीएमसी)  एन. के. भारती भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.