उत्थान मोटीवेशनल सत्र के तीसरे दिन भी मजदूरों में दिखा उत्साह 

Spread the love

धनबाद। कोयला भवन के कम्यूनिटी हाल में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए 200 से अधिक सामान्य मजदूरों ने उत्थान मोटिवेशनल कार्यक्रम के तीसरे सत्र में अपना सकारात्मक ऊर्जा दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (कार्मिक), ने की। इस साकारात्मक और प्रेरणादायक क्षण में, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औ. सं.) विद्युत साहा,  महाप्रबंधक (सी वी ) सुधाकर प्रसाद और सीएमडी के तकनीकी सचिव/महाप्रबंधक अंजनी कुमार ने भी अपने अनुभवों को साझा किया और प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने बताया कि हम सामान्य मजदूर के पद पर कार्यरत १२ पास कार्मिकों का वैधानिक पदों पर चयन तक हर कदम पर मार्गदर्शन करेंगे. प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा के पहले रिफ्रेषर कोर्ष भी कराया जाएगा. इस अवसर पर, महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा ने बताया कि हम अपनी कंपनी के मानव संसाधन का लाभप्रद सदुपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर आर सी एम एस के महामंत्री  ए के झा, डी सी के एस से  उमेश सिंह तथा इनमोसा के पदाधिकारी कुश कुमार सिंह ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. इस महत्वपूर्ण समय में, जनरल मजदूर से कम्पनी के विभिन्न वैधानिक पदों विशेषकर प्रथम पंक्ति पर्यवेक्षक बनने वाले कार्मिकों ने भी अपनी संघर्ष तथा सफलता की कहानियों से सामान्य मजदूरों को प्रोत्साहित किया. 

अब तक 700 ज्यादा सामान्य मजदूरों को प्रोत्साहित किया गया है, शुक्रवार दिनांक 15.12.2003 को भी ऐसे ऊर्जावान मोटीवेशनल सत्र का आयोजन किया जाएगा, जो हमारे मजदूरों को उनकी क्षमताओं को समझने और प्रशिक्षण के उपरांत वैधानिक  पदों पर पहुचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.