न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार एवं जिला न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर ने दौरा किया 

Spread the love

  वाराणसी / न्यायाधीश  राजेन्द्र कुमार तथा  जिला न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर  पी.एन.मिश्रा ने एनटीपीसी-टांडा परियोजना का दौरा किया। परियोजना में आगमन पर  संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी-टांडा ने  राजेन्द्र कुमार एवं अन्य अतिथिगणों का स्वागत बुके भेंटकर किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी.सी.पोलई, महाप्रबंधक (परियोजना)  जे.एस.अहलावत, महाप्रबंधक (मेकैनिकल इरेक्शन) आर.के.सिंह, महाप्रबंधक (सी.एंड आई.) यू.एस.बोस, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंध)  पी.एल.नरसिम्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण)  एस.एस.एस. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, महाप्रबंधक (प्रचालन)  ए.के. मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।इस दौरान परियोजना प्रमुख  सिंह ने  राजेन्द्र कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को संयंत्र के प्रचालन एवं इसकी अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी दी। साथ ही  ऋषभ जायसवाल, वरि0 प्रबंधक (पी.एंड एस.) द्वारा उन्हे परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति कर जानकारी दी गई। इसके पश्चात उन्होनें संयत्र के द्वितीय चरण (2ग्660 मेगावाट) के नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया और वहा उपस्थित सभी अभियंताओं एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। परियोजना में दौरे पर आये माननीय न्यायाधीश एवं माननीय जिला न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मा0सं0)  एस0एन0 पाणिग्राही द्वारा किया गया। प्रस्थान से पूर्व माननीय न्यायाधीश तथा माननीय जिला न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर ने परियोजना के अतिथि गृह प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.