चंदौली/ मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशन में लल्लन आर तिवारी डिग्री कालेज महुअर कलां चंदौली में युवा वर्ग के लोगो को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी चहनिया डा. राजेश चतुर्वेदी रहे। उन्होंने नए मतदाताओं को जागरूक करते हुए वोटर लिस्ट से जुड़ने के बारे में जानकारी दिया।
एडुलीडर्स टीम के सचिन सिंह ने इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित आए अन्य लोगों को बताया कि आपके परिवार के जो भी सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है या जनवरी 2024 में 18 वर्ष के होने वाले हैं इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें ।
आनंद तिवारी ने लोगों से आग्रह किया कि जितने भी लोग 18 वर्ष से ऊपर हो वो जरूर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा ले। सचिन सिंह ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को मतदाता बनने के लिए जागरुक करते हुए सभी को तकनीकी रूप से दक्ष किया । इस कार्यक्रम में डा ज्योति त्रिपाठी प्राध्यापक, डा. डी सी पांडेय प्राचार्य, बी.एल.ओ. शशिबाला त्रिपाठी के साथ साथ बहुत से लोग उपस्थित रहे।