प्रयागराज। एनटीपीसी के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज से वर्चुअल मोड के माध्यम से मेजा ऊर्जा निगम की नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मेजा ऊर्जा निगम ने कुल 1 करोड़ रूपए की लागत वाली नई परियोजनाओं से पड़ोसी गांवों में रहने वाले 10,000 से अधिक ग्रामीणो के जीवन मे सुधार लाने का प्रयास किया है।
कार्यक्रम के दौरान लेहडी और मई खुर्द में इंटरलॉकिंग सड़कों का अनावरण किया गया जिससे आसपास के गावों के लगभग 4000 लोगो को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, कोहड़ार और बिजौरा में सौर ऊर्जा संचालित मिनी जल योजना की दो इकाइयों को भी अनावरित किया गया। इन दोनों इकाइयों से लगभग 60-70 परिवारों की पेयजल संबन्धित समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्राद्योगिकी संस्थान (सीपेट) द्वारा प्रायोजित कौशल-निर्माण प्रशिक्षण का उद्घाटन भी किया गया। मेजा ऊर्जा निगम के सीईओ श्री सुनील कुमार ने सीपेट के लिए रवाना हो रही बस को हरी झंडी दिखा कर किया। सीपेट द्वारा आसपास के गांवों के 30 युवाओं को चयनित कर तीन महीने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हे आगे रोजगार मिलने मे आसानी रहेगी।
सांसद रीता बहुगुणा ने विडियो के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह ट्रेनिंग को गंभीरतापूर्वक करें, नयी स्किल्स को सीखें और आगे रोजगार के लिए प्रयत्न करें। कार्यक्रम के अंत में, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक स्वास्थ्य एटीएम का लोकार्पण भी किया गया जिसका लाभ मेजा निवासी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, सुनील कुमार ने अंत में मेजा ऊर्जा निगम के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी विमोचन कर सृजन विहार के निवासियों को सौपा।
डा० रीता बहुगुणा जोशी ने वर्चुअल माध्यम से मेजा ऊर्जा निगम के प्रयासों की सराहना की और सामुदायिक विकास और नैगम सामजिक दायित्व के तहत नई पहलों में कंपनी की सक्रिय भागीदारी की सराहना भी की। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों का विकास करे और मेजा ऊर्जा निगम अपने इस कर्तव्य को बखूबी निभा रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने प्रेस-वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने मीडिया को आगामी योजनाओं के बारे मे भी बताया। उन्होंने कहा, “आने वाले समय में मेजा ऊर्जा निगम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक बनने जा रहा है। अभी तक हमारी इकाई मेजा तक सीमित थी लेकिन अब हम प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्थलों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर, ऊर्जा-क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे।”
एनटीपीसी के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर कर्मचारियों को अपने संबोधन के दौरान, सीईओ श्री सुनील कुमार ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य सिर्फ बिजली उत्पादन करना नहीं है, उसका उद्देश्य यह भी है कि आस-पास के इलाकों का सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास हो सके और मेजा का नाम विश्व भर में प्रख्यात हो सके, जिसके लिए हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान, अन्य विभागाध्यक्ष एवं 30 से अधिक पत्रकार भी उपस्थित रहे।