मुजफ्फरपुर। एनटीपीसी कांटी में 31 अक्टूबर से पांच नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस साल का थीम था ‘भ्रष्टाचार का विरोध करे; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे’ ।
इन छः दिनों अलग अलग मध्यम से लोगो के बीच सतर्कता को लेकर जागरूकता फैलाई गई। दिनांक 31 अक्टूबर को एनटीपीसी कांटी के सभी कर्मचारी ने भ्रष्टाचार को दूर करने की शपथ ली और एक प्रभात फेरी का आयोजन कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगो को जागरूक होने का आगाह किया गया। इस छः दिनों में कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, नारा प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से लोगो के बीच जागरूकता फैलाई गई । इसी बीच आर के दास, पुलिस अधीक्षक, सीबीआई के द्वारा ‘निवारक सतर्कता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएवी स्कूल कांटी में बच्चो के बीच शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर आने वाले पीढ़ी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर ए.के. मनोहर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कांटी, ने कहा ” हमारा लक्ष्य है कि हम सतर्कता को समर्पित रहें और भ्रष्टाचार को समाप्त करें। हमें गर्व है कि हमने इस सप्ताह में अपने कर्मचारियों के माध्यम से जनसंवाद को मजबूत किया है और सतर्कता को लेकर जागरूकता फैलाई है।”.