रेणुकूट(सोनभद्र) / स्थानीय नगर पंचायत के मुर्धवा में स्थित स्काईलाइन इंटरनेशनल स्कूल में नये शैक्षिक सत्र का आरम्भ विधिवत पूजा पाठ करके आरम्भ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रज्ञा तिवारी ने बच्चों को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता के माध्यम से राष्ट्र के हित में शिक्षा के महत्व के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि हमारा स्कूल स्काईलाइन इंटरनेशनल खाडपाथर मुर्धवा में प्ले ग्रुप से लेकर के कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित करता है जहाँ पर बच्चो को मनोवैज्ञानिक ढ़ग से अनुभवी शिक्षको द्धारा शिक्षा दी जा रही है। स्कूल के नए सत्र के आयोजन में सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत विभिन्न माध्यमो के द्वारा शिक्षा के महत्व को दिखाया। शिक्षको ने बच्चो के शानदार भविष्य के लिये उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षिका इंदु, रंजना, सोनम, आरती, श्वेता गुप्ता सहित तमाम शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा एवं साक्षी के द्वारा किया गया।