नौगढ। थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ बड़ी दरी पर शनिवार को साथियों व रिस्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने आए महेश खरवार 19 वर्ष का नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के बाद तीसरे दिन उतराया हुआ शव मिला। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।
जनपद सोनभद्र के रायपुर थानान्तर्गत दरमां गांव निवासी लालबहादुर खरवार का 19 वर्षीय पुत्र महेश खरवार शनिवार को अपने गांव के कन्हैया 18 वर्ष बजरंगी 22 वर्ष व इन्द्रजीत 17 वर्ष निवासी अधौरा कैमूर बिहार एवं चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत गांव के रहने वाले रिस्तेदार विजय 30 वर्ष बजरंग 26 वर्ष के साथ नौगढ थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ बड़ी दरी पर पिकनिक मनाने के लिए गया था।उसके साथी खाना बनाने में लगे थे।उसी दौरान महेश बड़ी दरी मे नहाने के लिए चला गया। उसे काफी देर तक वापस नहीं आने से सशंकित साथियों व रिश्तेदारों ने समीपवर्ती पुलिस चौकी औरवाटांड़ पर जाकर के महेश का पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने की आशंका जताया था। पुलिस चौकी इंचार्ज रामधीन सिंह ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आवश्यक जांच पड़ताल व पूछताछ करके रात हो जाने से अगले दिन खोजबीन करने का आश्वासन दिया।
रविवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के दिशा निर्देशन में पुलिस ने पानी में डूबे हुए किशोर की खोजबीन करने का प्रयास किया।जिसमें सफलता नहीं मिली। सोमवार को दोपहर में महेश खरवार का पानी में उतराया हुआ शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जूट गई।तहसीलदार राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।मौके पर पहुचे परिजनों में कोहराम मच गया।