मुर्गी फार्म पर अवैध शराब का कारोबार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ,चार लोग हिरासत में

Spread the love

जिला प्रशासन को अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक रैकेट का पता चला है और मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब को पैक करने से संबंधित कई सामान बरामद हुए

  चंदौली / जिला आबकारी  प्रशासन को अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक रैकेट का पता चला है और मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब को पैक करने से संबंधित कई सामान बरामद हुए हैं। जिला प्रशासन की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आबकारी ने एक बड़ी कार्यवाही की है। 
जानकारी के अनुसार सकलडीहा तहसील इलाके में विशुनपुरा गांव में मौजूद पवन सिंह के मुर्गी फार्म से लगभग 200 लीटर स्प्रिट 31 पेटी बनी हुई देसी शराब, पाउचिंग मशीन के साथ-साथ शराब की तीव्रता को मापने के लिए बनाया गया अल्कोहल मीटर के अलावा वहां पर खाली ढक्कन, शीशियां, रैपर और क्यू आर कोड जैसे सामान बरामद हुए हैं।इसके  बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद तीन चार पहिया वाहनों के साथ साथ तीन दो पहिया वाहन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके से चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर मामले में जांच पड़ताल और कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों ने मौके पर मिली शराब को कब्जे में लेकर सुसंगत धाराओं में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि ग्राम बिशनपुरा में नकली शराब और सामग्री बरामद होने के बाद गांव के लेखपाल और गांव के सचिव को तत्काल अपने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.