वाराणसी// महामना मालवीय मिशन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई की वार्षिक आम सभा निर्वाचन की बैठक में नयी कार्यकारिणी हेतु डॉ० प्रभाकर उपाध्याय, आचार्य प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृत एवं पुरातत्त्व विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को महामंत्री के दायित्व के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। डॉ० प्रभाकर उपाध्याय का चुनाव आम सभा में पर्यवेक्षक महामना मालवीय मिशन के आजीवन सदस्य एवं वरिष्ठ आचार्य प्रो० हरिहृदय अवस्थी जी एवं चुनाव पर्यवेक्षक विजय नाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव, महामना मालवीय मिशन, नई दिल्ली के उपस्थिति में हुआ। डॉ० प्रभाकर उपाध्याय जी के नाम का प्रस्ताव महामना मालवीय मिशन, का.हि.वि.वि. इकाई के सचिव डॉ० अनूप कुमार ने किया, जिसे प्रो० श्रवण कुमार शुक्ल ने अनुसमर्थित किया, जिसका आमसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो० उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, महामंत्री डॉ० प्रभाकर उपाध्याय एवं राष्ट्रीय सचिव विजय नाथ पाण्डेय जी ने भावी कार्ययोजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रो० शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो० कविता शाह, प्रो० सूर्य प्रताप सिंह, डॉ० आभा त्रिवेदी, डॉ० चन्दन उपाध्याय, डॉ० लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ० केशरी नन्दन शर्मा, श्री शिवराम सिंह चौहान, डॉ० श्रवण कुमार शुक्ल, डॉ० दिनेश सिंह, श्रीमती सीमा राय, केदार नाथ तिवारी (कोषाध्यक्ष), पवन कुमार मिश्रा आदि की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनूप कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महामना मालवीय मिशन इकाई के अध्यक्ष प्रो० उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया।